नई दिल्ली: भारत ने म्यांमार के साथ अवैध सीमा पार आंदोलनों, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अंतरराष्ट्रीय अपराध के मुद्दों को उठाया है. भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमने (defence secretary Giridhar Aramane) ने अपनी दो दिवसीय म्यांमार यात्रा के दौरान प्यी ताव में राज्य प्रशासनिक परिषद के अध्यक्ष, वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की. रक्षा सचिव ने म्यांमार के रक्षा मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) म्या तुन ऊ से भी मुलाकात की और म्यांमार नौसेना के कमांडर-इन-चीफ एडमिरल मो आंग और रक्षा उद्योग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल खान म्यिंट थान के साथ बैठकें कीं.
बता दें कि यह यात्रा भारत की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के उत्तर पूर्व में मणिपुर म्यांमार के साथ अपनी सीमा साझा करता है. वहीं मणिपुर में दो महीने से अधिक समय से कुकी और मेइती के बीच जातीय संघर्ष देखा जा रहा है. दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि म्यांमार से आने वाले उग्रवादी स्थिति को और भड़का रहे हैं.