नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज होने वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक (डीएसी) में भारत अमेरिका से एमक्यू-9 रीपर सशस्त्र ड्रोन प्राप्त करने के लिए एक सौदे को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है. यह जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी है. रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज बैठक होनी है. डीएसी की यह बैठक पीएम मोदी के दौरे से पहले हो रही है.
रक्षा अधिकारी के मुताबिक 'मेड इन इंडिया' रक्षा सौदे भी बैठक के एजेंडे में हैं. रक्षा सूत्रों ने यहां एएनआई को बताया कि पहले योजना इन ड्रोन के अधिग्रहण को युक्तिसंगत (reasonable) बनाने और उनकी संख्या को 30 से घटाकर 18 या उससे कम करने की थी. हालांकि, अब भारत के 30 ड्रोन के अधिग्रहण की मूल योजना के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद है. इस रक्षा सौदे से भारतीय नौसेना को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है.