दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्रालय ने कई कंपनियों से निलंबित किए सौदे, अगस्ता वेस्टलैंड और लियोनार्डो सूची से बाहर - रक्षा मंत्रालय अगस्ता वेस्टलैंड

सौदा निलंबन या रोके गए सौदों के लिए रक्षा मंत्रालय ने फर्म और कंपनियों की नई सूची जारी की है. इस सूची से अगस्ता वेस्टलैंड और लियोनार्डो बाहर रखे गए हैं.

सौदा निलंबन के लिए रक्षा मंत्रालय
सौदा निलंबन के लिए रक्षा मंत्रालय

By

Published : Nov 14, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 4:25 PM IST

नई दिल्ली :रक्षा मंत्रालय ने उन फर्मों की एक नई सूची जारी की है जिनके साथ सौदों को निलंबित कर दिया गया है. जिन फर्म या कंपनियों के साथ सौदे रोक दिए गए हैं या निलंबित कर दिए गए हैं, इनमें अगस्ता वेस्टलैंड शामिल नहीं है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी ताजा सूची में अगस्ता वेस्टलैंड और उसकी मूल कंपनी लियोनार्डो को भी बाहर रखा गया है.

गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कुछ शर्तों के साथ अगस्ता वेस्टलैंड और लियोनार्डो पर से प्रतिबंध हटा लिया था.

रक्षा मंत्रालय ने कई कंपनियों से निलंबित किए सौदे

रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, कुल 13 कंपनियां हैं जिनके साथ मंत्रालय ने सौदे को निलंबित कर दिया या रोक दिया है.

यह भी पढ़ें-पाक को रक्षा मंत्री का सख्त संदेश, कहा- सशस्त्र बलों के हाथ नहीं बांधेगी भारत सरकार

इन फर्मों में आईडीएस, मॉरीशस, यूनिटेक एंटरप्राइजेज और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय ने इजराइल मिलिट्री इंडस्ट्रीज, कॉरपोरेशन डिफेंस, रूस और अन्य सहित कुल छह फर्मों को भी प्रतिबंधित कर दिया है.
(एएनआई)

Last Updated : Nov 14, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details