नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) अगले महीने भारत आ सकते हैं. उनकी संभावित यात्रा से पहले रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने मंगलवार को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी. इसके तहत यूपी के अमेठी में 7.5 लाख एके -203 असॉल्ट राइफलों (assault rifle) का निर्माण रूस के सहयोग से किया जाएगा.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि जिस एके -203 असॉल्ट राइफल्स सौदे पर पुतिन की यात्रा के दौरान दिसंबर में हस्ताक्षर किए जा सकते हैं, उसे मंजूरी दे दी गई है. मंगलवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में सौदे को मंजूरी दी गई. रूस में डिजाइन की गई AK-203 अमेठी की एक फैक्ट्री में बनाई जाएंगी.