मसूरी:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) का आज मसूरी दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह आज करीब 11 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाले ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (LBS Academy Mussoorie) के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में किया जाएगा.
उसके बाद दोपहर करीब 2 बजे रक्षा मंत्री वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे दिल्ली जाएंगे. मसूरी में रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.