देहरादूनःपीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड सैन्य धाम के निर्माण को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी के तहत बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून के गुनियाल गांव पुरुकुल में बनने जा रहे सैन्य धाम की नींव रखेंगे और भूमि पूजन करेंगे.
सैन्य धाम निर्माण की तैयारियां पूरी
देहरादून में बनाए जा रहे उत्तराखंड के सैन्य धाम के शिलान्यास को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैन्य धाम की नींव रखेंगे. वहीं, मंगलवार को तैयारियों को लेकर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा क्षेत्र में अंतिम चरण की बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के मुताबिक उत्तराखंड में चारधाम हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में पांचवां धाम सैन्य धाम होना चाहिए. इस पर काम करते हुए देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से विशाल सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है.
CDS बिपिन रावत ने नाम पर होगा मुख्य प्रवेश द्वार
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि गुनियाल गांव पुरुकुल में बन रहे इस सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से चल रही सैनिक सम्मान यात्रा के दौरान पहले विश्व युद्ध से लेकर आज तक के शहीदों के घर के आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र कर सैन्य धाम का 15 दिसंबर को भूमि पूजन किया जाना है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया सैन्य धाम का निरीक्षण, बोले- शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना रहे