दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajnath In Jammu: राजनाथ 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जम्मू में नॉर्थ टेक संगोष्ठी में लेंगे भाग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 2941 करोड़ रुपये की 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और समर्पण करने और नॉर्थ टेक संगोष्ठी-2023 में भाग लेने के लिए आज जम्मू पहुंच रहे हैं. बीआरओ अधिकारियों के मुताबिक, राजनाथ जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देवक पुल का उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Rajnath Singh In Jammu
राजनाथ सिंह की फाइल फोटो.

By PTI

Published : Sep 12, 2023, 10:21 AM IST

जम्मू: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर होंगे. जहां वह वस्तुतः बीआरओ की 90 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजनाथ सिंह नॉर्थ टेक संगोष्ठी में भाग लेंगे. रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में चार हवाई पट्टियां और हेलीपैड शामिल हैं जो उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर बनाए गए हैं.

इस बारे में रक्षा मंत्री ने भी सोमवार को एक्स पर जानकारी साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि कल 12 सितंबर को मैं जम्मू में रहूंगा. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भारत के सीमा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यात्रा के दौरान कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करने और एसआईडीएम द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में भी भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.

रक्षा मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सुबह जम्मू पहुंचने के बाद, सिंह बिश्नाह-कौलपुर-फूलपुर रोड पर अत्याधुनिक 422.9 मीटर देवक पुल का उद्घाटन करने के लिए सांबा के लिए उड़ान भरेंगे. अधिकारी ने कहा कि यह पुल बीआरओ ने 2,941 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का एक हिस्सा है. जिसमें 21 सड़कें, 64 पुल, एक सुरंग, दो हवाई पट्टियां और दो हेलीपैड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

यह रक्षा बलों के लिए रणनीतिक महत्व का है और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा. प्रवक्ता ने कहा कि अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया जाएगा. रक्षा मंत्री बाद में आईआईटी जम्मू के जगती परिसर में चल रहे नॉर्थ टेक संगोष्ठी में भाग लेंगे. इस तीन दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने सोमवार को किया था.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details