दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajnath Singh jk visit: राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के दौरे पर, उपराज्यपाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. खबर है कि वह केंद्र शासित प्रदेश में हाल की आतंकी घटनाओं की समीक्षा करेंगे. इससे पहले उपराज्यपाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Defence minister Rajnath Singh visit Rajouri Terrorist killed top Army commander reviews anti terror operation
राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के दौरे पर, उपराज्यपाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 6, 2023, 12:07 PM IST

Updated : May 6, 2023, 12:15 PM IST

उपराज्यपाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे. जम्मू कश्मीर में दो दिनों के भीतर हुई दो मुठभेड़ की घटनाओं में लश्कर का एक आतंकी मारा गया जबकि पांच जवान शहीद हो गए. राजौरी जिले के कंडी जंगलों में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं, शनिवार को बारामूला में हुई मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकी मारा गया. इन दोनों जगहों पर सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है.

इस बीच खबर है कि सेना के उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वयं स्थिति की समीक्षा करने के लिए यहां पहुंचे. खबर है कि वह राजौरी में उस जगह पर जाएंगे जहां शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. रक्षा मंत्री 20 अप्रैल और शुक्रवार के आतंकी हमले को लेकर स्थिति की समीक्षा करेंगे.

इन दोनों ही घटनाओं में 10 जवान शहीद हो गए. इन दोनों आतंकी वारदातों में एक ही आतंकी संगठन का हाथ होने की बात कही जा रही है. इन तथ्यों को देखते हुए रक्षा मंत्री सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे. वहीं, हाल के दिनों में आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा बलों को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि, हाल में की गई कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें- Encounter in Baramulla JK: जम्मू कश्मीर में लश्कर का एक आतंकी ढेर, जायजा लेने पहुंचेंगे रक्षामंत्री

सेना के अनुसार 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर जिन आतंकियों ने हमला किया गया था वे ही आतंकियों ने शुक्रवार को राजौरी के कंडी इलाके में सैनिकों पर हमला किया. इससे पहले बृहस्पतिवार की शाम दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजभेरा इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी. इस घटना में पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आईं थी. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान विस्फोट में शहीद हुए पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी. शहीद हुए सैनिकों में उत्तराखंड के गैरसैंण के लांस नाइक रुचिन सिंह रावत, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नाइक अरविंद कुमार, जम्मू के हवलदार नीलम सिंह और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पैराट्रूपर प्रमोद नेगी शामिल हैं.

Last Updated : May 6, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details