राजौरी/ जम्मू : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की वीरता के लिए बुधवार को उनकी सराहना की और कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि सेना जम्मू कश्मीर की धरती से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया कर देगी. रक्षा मंत्री ने सीमावर्ती जिले राजौरी में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे आपकी वीरता और दृढ़ता पर विश्वास है...जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया होना चाहिए और आपको इस प्रतिबद्धता से आगे बढ़ना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि आपको विजय मिलेगी.' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक में भाग लेने के लिए राजभवन जम्मू पहुंचे. राजौरी में घायल नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि न्याय किया जाएगा.
मंत्री हाल में पुंछ में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. इस हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे. इससे पहले यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,'मैं घायल हुए सेना के जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करूंगा. मैं आपको यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. हमारी प्रत्येक सेना कार्मिक हमारे लिए महत्वपूर्ण है.'