दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव - rajnath singh test corona positive

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Rajnath Singh tests COVID positive) आई है. हालांकि, उनमें हल्के लक्षण थे. राजनाथ सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव

By

Published : Jan 10, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित (Rajnath Singh tests COVID positive) हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है. राजनाथ सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें हल्के लक्षण हैं. उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करें और अपनी जांच कराएं.

बता दें कि बीते छह जनवरी को राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की इस विजय संकल्प रैली में भारी तादाद में लोग शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, केदारनाथ आपदा-PM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को घेरा

Last Updated : Jan 10, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details