दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Targets Congress राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर नक्सलवाद और धर्मांतरण को लेकर बड़ा हमला बोला है. कांकेर की सभा में राजनाथ सिंह की नजर आदिवासी वोट बैंक पर रही. राजनाथ ने दावा किया कि आदिवासियों के हित के लिए ही भाजपा सरकार ने झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाया लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई. राजनाथ ने बस्तर की धरती से पड़ोसी मुल्क को भी दो टूक चेतावनी दी.

Rajnath Singh Targets Congress
कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला

By

Published : Jul 1, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 6:18 AM IST

नक्सलवाद और धर्मांतरण पर राजनाथ सिंह ने बघेल सरकार को घेरा

कांकेर:बस्तर के कांकेर में राजनाथ सिंह ने कई मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला बोला है. चुनावी साल में आदिवासी वोट बैंक की अहमियत को समझते हुए राजनाथ सिंह ने अपनी सभा में नक्सलवाद और धर्मांतरण का मुद्दा उठाया. इनों मुद्दों को आधार बनाते हुए रक्षा मंत्री ने बघेल सरकार और कांग्रेस पर कई प्रहार किए. इसके अलावा आदिवासियों के विकास के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया.

"नक्सलवाद के खात्मे के लिए सहयोग नहीं कर रही बघेल सरकार": राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर नक्सलवाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि" केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से बीते 9 सालों के कार्यकाल में उग्रवादी, वामपंथियों और आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए गए हैं. यही वजह है कि पिछले 9 सालों में उग्रवादी, वामपंथी और आतंकवादी काफी बैकफुट पर हैं. छत्तीसगढ़ में भी नक्सलवाद के खात्मे के लिए भारत सरकार पूरी तरह से गंभीर है. लेकिन विडंबना वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए भारत सरकार का सहयोग नहीं कर रही है. बघेल सरकार का कोई सहयोग नहीं मिला है. अब वामपंथी उग्रवाद सिर्फ दस-बाहर जिले तक सिमटकर रहा गया है. इनमें से कुछ जिले छत्तीसगढ़ के हैं. यदि छत्तीसगढ़ सरकार का पूरा सहयोग मिलता तो मैं दावे से कह सकता हूं कि नक्सलवाद का प्रभाव सारे हिंदुस्तान से समाप्त हो जाता लेकिन जो सहयोग मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. वामपंथी उग्रवाद ने एक बड़ा संकट पैदा किया है."

"बस्तर में जबरन आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. मैं छत्तीसगढ़ की सरकार से कहना चाहता हूं कि यह धर्मांतरण रूकना चाहिए. धर्मांतरण करना सही नहीं है.इसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और इसके लिए भारत सरकार भी भरपूर सहयोग करेगी".: राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

धर्मांतरण पर राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा

"प्रधान मंत्री आवास योजना का हक मार रही बघेल सरकार": राजनाथ सिंह ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि" यह सरकार आदिवासियों का हक मार रही है.मोदी सरकार सभी आदिवासी भाईयों को पक्का मकान देने के लिए तैयार है. अब तक मिल भी गया होता, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहती."

"आदिवासियों के विकास के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया": राजनाथ सिंह ने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए पूर्व पीएम अटल जी ने छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्य का गठन किया था" झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के पीछे अटल जी की मंशा थी कि आदिवासी भाई, जो सैकड़ों साल से पीछे थे, उन्हें आगे ला सकें. अटल जी ने कई आदिवासी समाजों वाले दो राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड का गठन किया. उन्होंने आदिवासी कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय भी बनाया क्योंकि वे आदिवासियों के प्रति संवेदनशील थे. कांग्रेस ऐसा नहीं कर पाई "

कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला

"अटलजी के रास्ते पर चल रहे पीएम मोदी": राजनाथ सिंह ने कहा कि" अटल जी जैसी प्रतिबद्धता पीएम मोदी में दिखाई देती है. तभी तो एक आदिवासी महिला आज देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं. भारत की संस्कृति को मजबूत करने में आदिवासी समाज का बड़ा योगदान है. यह कभी देश को बताया ही नहीं गया. क्योंकि आजादी के बाद देश को चलाने वाली सरकार ने आदिवासियों का गुणगान कभी नहीं किया. केवल आदिवासी समाज कल्याण के लिए मोदी जी ने 90 हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है. हर साल15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाए जाने का एलान किया है"

पीएम मोदी की अगुवाई में भारत मजबूत देश बना: राजनाथ सिंह ने कहा कि "आज भारत पीएम मोदी की अगुवाई में मजबूत देश बन गया है.अगर किसी ने देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो करारा जवाब दिया जाएगा.मैं अपने पड़ोसी से कहना चाहता हूं कि अगर कोई हम पर बुरी नजर डालने की कोशिश करेगा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.''

राजनाथ ने की रमन की तारीफ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रमन सिंह के कार्यकाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि "केवल 5 साल केंद्र और राज्य में एक साथ भाजपा की सरकार होने के बावजूद 15 साल तक डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में विकास का काम किया है. केवल नया रायपुर, नया बस्तर ही नहीं नया छत्तीसगढ़ भी बनाया.आपने नई सरकार का स्वाद चखने के लिए सरकार बदली थी. लेकिन कांग्रेस सरकार का स्वाद कैसा है, ये आप लोगों को खुद ही पता चल गया है"

ये भी पढ़ें
JP Nadda In Bilaspur: राहुल गांधी पढ़ते लिखते नहीं, बघेल सरकार घोटालों की सरकार: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
Rajnath Singh Chhattisgarh Visit: शाह, नड्डा के बाद राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांकेर में कांग्रेस का गढ़ भेदने की तैयारी!
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- आज ही के दिन कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या, मैंने भी काटी जेल

"सिंहदेव को दिया गया लॉलीपॉप": कांग्रेस की तरफ से टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होने कहा कि" चुनाव शुरू होने में 3 महीने बचे हैं. ऐसे में सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर कांग्रेस ने उन्हें लॉलीपॉप दिया गया है. छत्तीसगढ़ की जनता ने 2018 में कांग्रेस का स्वाद चख लिया है और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. लेकिन आने वाले चुनाव में ऐसा नहीं होगा. बस्तर के साथ छत्तीसगढ़ की जनता जरूर भाजपा को आशीर्वाद देगी"

राजनाथ सिंह ने एक एक कर कई मुद्दों पर कांग्रेस और बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया. बस्तर में आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए उन्होंने एक बार फिर धर्मांतरण और आदिवासी विकास का मुद्दा उठाया. बस्तर में विधानसभा की कुल 12 सीटें हैं. जबकि लोकसभा की 2 सीटें हैं. बस्तर में आदिवासियों की वोटिंग से राज्य के दूसरे अन्य आदिवासी सीटों पर भी असर पड़ता है. इसलिए बस्तर की बिग फाइट को कांग्रेस और बीजेपी दोनों जीतना चाहती है.

Last Updated : Jul 2, 2023, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details