चैन्ने :अफगानिस्तान में चल रहे हालिया संकट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान पर भारत अपनी स्ट्रेटेजी बदल रहा है. QUAD फॉर्मेशन उसी रणनीति का हिस्सा है.
तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (DSSC) को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत की सीमा पर चुनौतियों के बावजूद जनता को विश्वास है कि भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. भारत अपनी जमीन पर आतंक का खात्मा तो करेगा ही, मगर जरूरत पड़ने पर उनकी जमीन पर जाकर भी वार करने से पीछे नहीं हटेगा.
उन्हाेंने कहा कि इसके साथ, हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हम किसी भी समय और किसी भी स्थिति में किसी भी दुश्मन का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा भारत-चीन सीमा गतिरोध के दौरान, जब चीनी सेना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी, मैंने लगभग 11 बजे सेना प्रमुख से बात की... स्थिति बहुत गंभीर थी. उस स्थिति में भी हमारे बलों ने जिस तरह विवेकपूर्ण व्यवहार किया वह काबिले तारीफ है.
इसी तरह उत्तरी सेक्टर में भी पिछले साल सीमा पर यथास्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास किया गया था. वहां भी, हमने एक नई गतिशीलता के साथ अपने विरोधी का सामना किया.