जम्मू :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने 1962 में चीन की कार्रवाई का जिक्र किया. राजनाथ ने कहा कि 'बहुत से लोग जवाहर लाल नेहरू की आलोचना करते हैं, लेकिन में भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहता. किसी भी प्रधानमंत्री की नीयत पर सवालिया निशान नहीं लगाना चाहता. किसी की नीयत में खोट नहीं हो सकता.'
चीन के साथ 1962 के युद्ध सहित भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को याद करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा से आने के बावजूद वह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना नहीं कर सकते. राजनाथ ने कहा '1962 में जो खामियाजा उठाना पड़ा है, उससे लोग अच्छी तरह से परिचित हैं. उस नुकसान की भरपाई आज तक नहीं हो पाई है. लेकिन मैं किसी भी प्रधानमंत्री के इरादों पर सवाल नहीं उठाता.' सिंह ने कहा कि भारत आज जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है ऐसे में मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भारत अब कमजोर देश नहीं रहा. भारत अब दुनिया का ताकतवर देश बनता जा रहा है.
राजनाथ ने कहा कि 'आज नरेंद्र मोदी सरकार का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र के हितों की रक्षा करना है और सरकार ने एक आत्मनिर्भर रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता रक्षा में आत्मानिर्भरता हासिल करना है क्योंकि यह राष्ट्र की सुरक्षा और मजबूत सुरक्षा तंत्र विकसित करने के लिए जरूरी है.'
यदि कोई युद्ध हुआ, तो भारत बनेगा विजेता:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'हम पर बुरी नजर डालने वाला कोई भी हो' भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने विश्वास जताया कि यदि कोई युद्ध हुआ तो भारत विजेता बनकर उभरेगा. पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के हिस्से को फिर से हासिल करने की वकालत करते हुए सिंह ने कहा कि यह भारत का हिस्सा है और इस देश का हिस्सा बना रहेगा. राजनाथ ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ हमारे पास हों, पर शक्ति स्वरूपा शारदा जी का धाम LoC के उस पार रहे.