लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित मध्य कमान पहुंच कर सेना के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भूमि पूजन किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख एमएम नरवणे और मध्य कमान के लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन भी उपस्थित रहे.
'उत्साह से परिपूर्ण होगा ये साल'
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडो-चाइना स्टैंड ऑफ के दौरान भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को याद किया और कहा कि सेना के हौसले से पूरे देश का हौसला बढ़ा है. देश का मस्तक ऊंचा हुआ है. उन्होंने कमांड अस्पताल के लिए सभी को बधाई दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछला साल बाधाओं से भरा था तो यह साल समाधान का साल है. पिछला साल निराशा से भरा था तो यह साल उत्साह से परिपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में नेपाल के भी सर्विस रिटायर अफसरों को पहले की ही तरह उपचार मिलेगा. 20 सालों से न्यू कमांड अस्पताल की बात चल रही थी, लेकिन यह 2018 में पास हुआ. अब निर्माण कार्य की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं. यहां लगे पेड़ों को पर्यावरण बचाने की दृष्टि से रीलोकेट किया जा रहा है, यह सुनकर बहुत अच्छा लगा. इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.
'धरती पर भगवान का दूसरा रूप हैं डॉक्टर'
लखनऊ में न्यू कमांड हॉस्पिटल का भूमि पूजन करने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में थी तो कोई भी त्योहार नहीं मनाया जा सका. आपदा से निपटने के उपाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तभी से शुरू कर दिए थे. लगातार बैठक कर स्वास्थ्य उपकरण की जानकारी लेते थे. सभी उपकरण मुहैया कराए गए. मेडिकल स्टाफ ने इस कोरोना काल में जोखिम उठाया. अगर वह ऐसा न करते तो सारा इंफ्रास्ट्रक्चर रखा ही रह जाता. इसीलिए डॉक्टरों को धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हर जिले में एक पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज होगा. 22 नए एम्स पिछले 6 माह में बन चुके हैं. एमबीबीएस की 30 हजार सीटें बढ़ाई गई हैं. उन्होंने कहा कि 1971 का जो युद्ध था, उसकी इस साल स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है. उसकी भी मैं बधाई देता हूं.