दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनाथ कल जम्मू में करेंगे समीक्षा बैठक, शहीदों के परिजनों का करेंगे सम्मान - राजनाथ कल जम्मू में करेंगे समीक्षा बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) रविवार को जम्मू का दौरा करेंगे. वह भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे.

Rajnath Singh
राजनाथ कल जम्मू में करेंगे समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 23, 2022, 4:53 PM IST

जम्मू :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 जुलाई की दोपहर यहां भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगे. राजनाथ विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों और जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में पार्टी के 25 प्रमुख नेता शामिल होंगे.

देखिए वीडियो

इसके साथ ही राजनाथ सिंह सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर के सभी शहीदों के परिवारों का सम्मान करेंगे. जम्मू और कश्मीर पीपुल्स फोरम (JKPF) द्वारा आयोजित एक समारोह में 1947 से जम्मू और कश्मीर के लगभग 2000 शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने की तैयारी है. विजय दिवस पर ये कार्यक्रम गुलशन ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आरएसएस के नेता भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि सेना 24 से 26 जुलाई तक द्रास में कारगिल विजय दिवस समारोह की कड़ी में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

पढ़ें- जवानों की भर्ती में जाति कॉलम पर बोले राजनाथ- 'ये नियम आजादी से पहले का है, कोई बदलाव नहीं हुआ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details