दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indian Military Heritage Festival : सुरक्षा बलों की बहादुरी को प्रदर्शित करने के साथ युवाओं को प्रेरणा मिलेगी : राजनाथ - Udbhav military heritage festival

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister rajnath singh) ने पहले भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रोजेक्ट उद्धव को लॉन्च किया. रक्षामंत्री ने कहा कि इससे सशस्त्र बलों की बहदुरी को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा, इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. Rajnath Singh inaugurates military heritage fest,Rajnath Singh lanuch Udbhav

Defence minister rajnath singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 5:43 PM IST

नई दिल्ली :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister rajnath singh) ने शनिवार को पहले भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव काउद्घाटन किया. दो दिवसीय इस महोत्सव का उद्देश्य भारत की समृद्ध सैन्य संस्कृति और विरासत से अवगत कराना है. मानेकशॉ सेंटर में आयोजित महोत्सव हमारी सेनाओं की बहादुरी को प्रदर्शित करेगा. इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा कि भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव पिछले कुछ दशकों में देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी और उनकी अमूल्य भूमिका को प्रदर्शित करेगा. इससे देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. वहीं स्वदेशीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में 'प्रोजेक्ट उद्भव' लॉन्च किया.

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य बातचीत, कला, नृत्य के माध्यम से सदियों से विकसित भारत की समृद्ध सैन्य संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है. रक्षा मंत्री ने देश के प्राचीन रणनीतिक कौशल की खोज और समकालीन सैन्य क्षेत्र में एकीकरण के माध्यम से स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना और यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सहयोग की सराहना की.

इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. बताया गया कि महोत्सव 21वीं सदी में सशस्त्र बलों के विकास के लक्ष्यों का पालन करते हुए बातचीत के माध्यम से सैन्य इतिहास और विरासत के साथ सार्वजनिक जुड़ाव के क्षेत्र में एक मानदंड स्थापित करना चाहता है.

महोत्सव का उद्देश्य भारतीय सैन्य संस्कृति, परंपराओं और इतिहास के अध्ययन को नया बल देना और आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल में ठोस मूल्य जोड़ना है. यह भारत और दुनिया से संबंधित सुरक्षा, रणनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से संबंधित विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच भी प्रदान करता है. महोत्सव में सैन्य बैंड में आर्मी सिम्फनी बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें - Rajnath France Visit: राजनाथ ने फ्रांस के रक्षा मंत्री लेकोर्नू के साथ पेरिस में की सार्थक बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details