नई दिल्ली :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister rajnath singh) ने शनिवार को पहले भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव काउद्घाटन किया. दो दिवसीय इस महोत्सव का उद्देश्य भारत की समृद्ध सैन्य संस्कृति और विरासत से अवगत कराना है. मानेकशॉ सेंटर में आयोजित महोत्सव हमारी सेनाओं की बहादुरी को प्रदर्शित करेगा. इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा कि भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव पिछले कुछ दशकों में देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी और उनकी अमूल्य भूमिका को प्रदर्शित करेगा. इससे देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. वहीं स्वदेशीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में 'प्रोजेक्ट उद्भव' लॉन्च किया.
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य बातचीत, कला, नृत्य के माध्यम से सदियों से विकसित भारत की समृद्ध सैन्य संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है. रक्षा मंत्री ने देश के प्राचीन रणनीतिक कौशल की खोज और समकालीन सैन्य क्षेत्र में एकीकरण के माध्यम से स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना और यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सहयोग की सराहना की.