दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को सौंपे निपुण सहित कई स्वदेशी हथियार - Nipun Anti Personnel Mine

देश की सीमाओं पर बढ़ती चुनौतियों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कई स्वदेशी हथियार सेना को सौंपे. इनमें एके 203 और एफ इंसास राइफलों के अलावा नई एंटी पसोर्नेल माइन निपुण भी शामिल है. नए हथियार ईईएल व अन्य भारतीय कंपनियों ने विकसित किए हैं.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

By

Published : Aug 16, 2022, 4:10 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारतीय सेना को कई स्वदेशी हथियार सौंप कर सेना की ताकत बढ़ाई. इन हथियारों में एंटी-कार्मिक लैंड माइन 'निपुण', पैंगोंग झील में संचालन के लिए लैंडिंग क्राफ्ट अटैक, पैदल सेना के लड़ाकू वाहन और कई अन्य प्रणालियां शामिल हैं. लेफ्टीनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए भारत सरकार ने कई नीतिगत निर्णय लिए हैं. इन हथियारों में एंटी पर्सनेल माइंस, आमने-सामने लड़ाई के हथियार, इन्फैंट्री के लड़ाकू वाहन शामिल हैं.

सेना को अत्याधुनिक हथियार प्रणालियां सौंपे जाने के दौरान भारतीय सेना के मुख्य इंजीनियर लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने सेना प्रमुख की ओर से देश को आश्वस्त किया, "हम किसी भी खतरे से निपटने को तैयार हैं. भले वह पश्चिमी रेगिस्तान (पाकिस्तान) हो या लद्दाख सेक्टर में ऊंचाई वाले स्थान (चीन) से सटे इलाके." इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय सेना के फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री सोल्जर इन एसिस्टम (एफ-इंसास) की नई हथियार प्रणालियों और एके-203 असॉल्ट राइफल व शस्त्रों की जानकारी दी गई.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details