दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ ने BRO के मोटरसाइकिल अभियान को दिखाई हरी झंडी - rajnath singh launch bro motorcycle expedition

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित कर देश की सुरक्षा, और सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति BRO की प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि संगठन अपने आदर्श 'श्रमण सर्वम साधम' (कड़ी मेहनत के माध्यम से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है) के लिए जाना जाता है.

रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री

By

Published : Oct 14, 2021, 12:33 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) से सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation-BRO) के एक मोटरसाइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग के अंतिम चरण के कार्य की शुरुआत की.

मोटरसाइकिल अभियान की शुरुआत करते राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित कर देश की सुरक्षा, और सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति BRO की प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि संगठन अपने आदर्श 'श्रमण सर्वम साधम' (कड़ी मेहनत के माध्यम से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है) के लिए जाना जाता है.

मोटरसाइकिल अभियान की शुरुआत करते राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से शुरू किया गया BRO का मोटरसाइकिल अभियान, इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है. इसी तरह, सेला मुख्य सुरंग का निर्माण देश की सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में BRO की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

पढ़ें :सेला सुरंग के आखिरी चरण कार्य की आज शुरुआत करेंगे राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि कुछ सालों में BRO की उपलब्धियां चर्चा में रही हैं, चाहे वह रोहतांग में अटल सुरंग हो, या उमलिंग-ला, और अब 'सेला सुरंग' उनकी उपलब्धियों में शामिल होने जा रहा है, जो दुनिया की सबसे लंबी bi-lane सुरंग 13,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर बनी है.

सिंह ने आगे बताया कि मोटरसाइकिल अभियान में 75 BRO, भारतीय सेना और जीआरईएफ के जवान शामिल हैं. ये जवान देश के कई हिस्सों से होते हुए लगभग 20,000 किमी की दूरी तय करेंगे.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details