तवांग: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल के बुम ला में भारत-चीन सीमा की अपनी यात्रा के दौरान सैनिकों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने समुद्र तल से 15000 फीट की ऊंचाई पर माइनस तापमान में देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में सैनिकों के प्रयासों की सराहना की. राजनाथ सिंह ने सैनिकों से कहा, 'मैं उन कठिन परिस्थितियों को देखना चाहता था जिनमें हमारे सैनिक भारत की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे है.' बुम ला दर्रा तिब्बत में चीन के त्सोना काउंटी और भारत के अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के बीच एक सीमा दर्रा है.
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान उनके साथ मौजूद भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उन्हें सैनिकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने 1962 के युद्ध के नायक सूबेदार जोगिंदर सिंह को अरुणाचल प्रदेश के बुम ला में उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनाथ सिंह सोमवार को असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के लिए तेजपुर पहुंचे. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तवांग सेक्टर में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ बातचीत की और शस्त्र पूजा की.