नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस सप्ताह 'टू प्लस टू' संवाद में भाग लेने के लिए जापान जाएंगे जहां वह अपने जापानी समकक्षों के साथ वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि वार्ता के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के नए तरीके तलाशेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सात सितंबर से 10 सितंबर तक, द्वितीय भारत-जापान 'टू प्लस टू' मंत्रालयी बैठक में आधिकारिक तौर पर शामिल होंगे.
बयान में कहा गया कि दौरे के दौरान, दोनों मंत्री अपने समकक्षों के साथ रक्षा मंत्रालयी बैठक और विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा और विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी से बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और जापान के बीच रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के प्रति सम्मान के साझा मूल्यों पर आधारित है. सिंह सोमवार को मंगोलिया की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. इस दौरे की समाप्ति के बाद वह जापान जाएंगे.