चंडीगढ़:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने सोमवार को चंडीगढ़ में देश के पहले भारतीय वायु सेना विरासत केंद्र का उद्घाटन किया (Indian Air Force Heritage Centre). एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और भारतीय वायु सेना ने पिछले साल एक सहमति-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये थे जिसके तहत केंद्र स्थापित किया गया है.
3 जून 2022 को चंडीगढ़ प्रशासन और भारतीय वायु सेना के बीच पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की उपस्थिति में हेरिटेज सेंटर पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित, एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्र का दौरा किया.
चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में सरकारी प्रेस भवन में स्थित यह विरासत केंद्र 17,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. यह पहला ऐसा केंद्र है जो 1965, 1971 के युद्धों और करगिल युद्ध तथा बालाकोट हवाई हमले सहित विभिन्न युद्धों में निभाई गई वायु सेना की भूमिका को भित्तिचित्रों और स्मृति चिह्नों के जरिये बयां करता है.