दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ASEAN के साथ शांतिपूर्ण इंडो-पैसिफिक पहले से अधिक अहम बन गया : रक्षामंत्री - India Defense Minister Rajnath Singh

सिएम रीप में आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 10:45 AM IST

नई दिल्ली : सिएम रीप में आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं. उन्होंने कहा, "हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब दुनिया विघटनकारी राजनीति से बढ़ते संघर्ष को देख रही है. शांतिपूर्ण इंडो-पैसिफिक, आसियान के साथ, दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि के लिए पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है."

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान, बातचीत के माध्यम से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान और अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों के पालन के आधार पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी व्यवस्था की मांग करता है. उन्होंने कहा, "हम आशा करते हैं कि दक्षिण चीन सागर पर आचार संहिता पर चल रही बातचीत पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानून, विशेष रूप से यूएनसीएलओएस के अनुरूप होगी, और वैध अधिकारों और हितों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगी."

Last Updated : Nov 23, 2022, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details