दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा को हराना सर्वोच्च प्राथमिकता : ममता बनर्जी - defeating BJP top priority Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह हरियाणा का दौरा करना चाहती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना उनकी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Mamata Banerjee
Mamata Banerjee

By

Published : Nov 23, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हरियाणा का दौरा करना चाहती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना उनकी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

ममता ने कहा, मुझे हरियाणा जाना है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में कोई अंतर नहीं है. जैसे ही अशोक तंवर (आज टीएमसी में शामिल हुए) मुझे आमंत्रित करेंगे, मैं वहां जाऊंगी. जब तक राज्यों का विकास नहीं होगा, देश समृद्ध नहीं होगा. भाजपा को हराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है... जय हिंदुस्तान, जय हरियाणा, जय बांग्ला, जय गोवा, जय भारत, राम राम!

पढ़ें :-ममता का दिल्ली दौरा : PM से करेंगी मुलाकात, कहा- गृह मंत्री ने नहीं दिखाया शिष्टाचार

ममता 22 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली के दौरे पर रहेंगी. वहीं 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान ममता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का मुद्दा उठाएंगी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details