नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हरियाणा का दौरा करना चाहती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना उनकी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ममता ने कहा, मुझे हरियाणा जाना है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में कोई अंतर नहीं है. जैसे ही अशोक तंवर (आज टीएमसी में शामिल हुए) मुझे आमंत्रित करेंगे, मैं वहां जाऊंगी. जब तक राज्यों का विकास नहीं होगा, देश समृद्ध नहीं होगा. भाजपा को हराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है... जय हिंदुस्तान, जय हरियाणा, जय बांग्ला, जय गोवा, जय भारत, राम राम!