औरंगाबाद: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में औरंगाबाद के भी परिणाम आ चुके हैं. कुछ को जीत मिली तो कई को हार. सभी ने इसे स्वीकार भी किया. लेकिन डुमरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई. तिलमिलाए हुए वह अपने घर से निकले और पहुंच गए जनता के बीच. जिसके समर्थन और जिसके वोट की उन्हें जरूरत थी, उन्हें ही चोट देने लगे. जिस क्षेत्र में वोट नहीं मिला, वहां के लोगों से साहब ऐसे पेश आए, जैसे कि लोकतंत्र नहीं, तानाशाही चल रही हो. आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हारे हुए प्रत्याशी के इस तानाशाह अंदाज का किसी ने वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मुखिया प्रत्याशी बलवंत कुमार डुमरी पंचायत के सिघना गांव खरांटी टोला भूईया बीघा गांव के दो युवकों से उठक-बैठक करा रहे हैं. अनिल और मनजीत नामक युवक दबंगई के आगे नतमस्तक हो जाते हैं.