दिल्ली

delhi

TMC प्रवक्ता साकेत गोखले और दक्ष पटेल के खिलाफ मानहानि की शिकायत

By

Published : Dec 11, 2022, 7:05 PM IST

मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया था. इस दौरे को लेकर टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले और उनके सहयोगी दक्ष पटेल ने ट्वीट किए थे. उनका दावा था कि पीएम के दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसे लेकर मोरबी के डीएम ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है (Daksh Patel and Saket Gokhale).

Saket Gokhale
टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले

मोरबी :मोरबी के कलेक्टर ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले और उनके सहयोगी दक्ष पटेल (Daksh Patel and Saket Gokhale) के खिलाफ मानहानि की एक निजी शिकायत दर्ज कराई है .

मामला मोरबी हादसे के बाद पीएम के दौरे से जुड़ा है. आरोप है कि साकेत गोखले ने आरटीआई की गलत जानकारी साझा की थी, जिसमें उन्होंने अखबार की कटिंग साझा की थी, इसमें कहा गया कि पुल गिरने के बाद, जिसमें 135 लोग मारे गए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए. साकेत ने विभिन्न खचरें का ब्योरा साझा किया था और इवेंट मैनेजमेंट हेड में 5.5 करोड़ रुपये खर्च दिखाया गया था.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 'पीएम मोदी के लिए प्रशासन द्वारा किए गए खर्च के संबंध में उनका ट्वीट दुर्भावनापूर्ण है क्योंकि ऐसा कोई खर्च नहीं किया गया है. यह प्रशासन को बदनाम करने का प्रयास है.' कलेक्टर ने अपने ट्वीट की प्रति एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न मदों में किए गए पिछले दो माह के व्यय का विवरण प्रस्तुत किया है.

अदालत इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई कर सकती है, जिसके बाद अपराध दर्ज कर सकती है. शिकायत के अनुसार, गोखले ने कथित तौर पर फर्जी खबर ट्वीट की थी जिसमें कहा गया था कि 30 अक्टूबर को पुल त्रासदी के बाद मोदी की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

गौरतलब है कि एक रिटर्निंग अफसर द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करने के बाद गुरुवार को मोरबी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

पढ़ें- TMC प्रवक्ता साकेत गोखले जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में भेजे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details