अयोध्या: इस साल 11 नवंबर को प्रस्तावित अयोध्या में विश्व प्रसिद्ध दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले इस दीपोत्सव को भव्य रूप दिया जा रहा है. जबकि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जनवरी 2024 में प्रस्तावित है. इसके पहले ही 11 नवंबर को राम की पैड़ी पर 21 लाख दीये जलाकर एक रिकार्ड बनाया जा रहा है. बता दें कि इस महोत्सव में पूरे नगर भर में धार्मिक आयोजन, कथा प्रवचन, सांस्कृतिक संध्या शोभायात्रा और हर वर्ष सामूहिक दीपोत्सव कार्यक्रम के जरिए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाता है.
संस्कृत एवं पर्यटन विभाग के सचिव ने की समीक्षा
इस वर्ष इस आयोजन की तैयारी की समीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में संस्कृत एवं पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने आयोजन की तैयारी को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने इस बार के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए. बता दें कि इन्हीं तैयारियों की समीक्षा को लेकर 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या आ रहे हैं. वह एक दिन अयोध्या में प्रवास कर दीपोत्सव और भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
पिछले वर्ष से भी भव्य होगा दीपोत्सव
आने वाले दिनों में अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव के कार्यक्रमों की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि पूर्व से ही हर वर्ष जो आयोजन होते चले आ रहे हैं. उन्हें हर बार भव्यता दी जाती रही है. हर वर्ष एक नया रिकॉर्ड बनाया जाता है. इस वर्ष भी 21 लाख मिट्टी के दीयों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. इस बार के दीपोत्सव में भी जिन देशों में भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार है. उन देशों के राजदूतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.