वाशिंगटन डीसी:एक भारतीय छात्र पर अमेरिका के इंडियाना में चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया. अमेरिका ने एक भारतीय छात्र पर हमले पर खेद व्यक्त किया है. भारतीय छात्र वरुण राज पुचा को इंडियाना के एक जिम में चाकू मार दिया गया.
अमेरिकी विदेश विभाग ने भी वरुण के पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही विदेश विभाग की ओर से कहा गया है कि वह इस मामले में किसी भी सवाल के जवाब के लिए लगातार स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया कि हम भारतीय स्नातक छात्र वरुण राज पुचा के खिलाफ क्रूर हमले की रिपोर्ट से बहुत परेशान हैं. हम उनकी चोटों से पूरी तरह ठीक होने की कामना करते हैं.
एक भारतीय छात्र और तेलंगाना के मूल निवासी वरुण राज पुचा को इंडियाना के एक जिम में सिर में चाकू मार दिया गया था और वर्तमान में वह एक अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि अमेरिकी राज्य इंडियाना में एक 24 वर्षीय भारतीय छात्र पर बेरहमी से हमला किया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वरुण पर तब हमला किया गया जब 24 साल के जॉर्डन एंड्राड ने रविवार सुबह इंडियाना के वालपराइसो में एक सार्वजनिक जिम में उनकी कनपटी पर चाकू से हमला कर दिया. एनडब्ल्यूआईयू टाइम्स के अनुसार, इस हिंसक कृत्य के पीछे के उद्देश्यों की अभी भी जांच चल रही है.