दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश की दीपिका ने UNO सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया - समुद्र के प्लास्टिक प्रदूषण

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिला स्थित अंतर्वेदी की मूल निवासी दीपिका ताड़ी (Deepika Tadi) को मंगलवार को विश्व महासागर दिवस-2021 के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला.

ताड़ी दीपिका
ताड़ी दीपिका

By

Published : Jun 9, 2021, 8:11 PM IST

हैदराबाद :विश्व महासागर दिवस-2021 (World Oceans Day-2021) के मौके पर संयुक्त राष्ट्र संगठन (United Nations Organization-UNO) की ओर से आयोजित वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा मौका आंध्र प्रदेश की एक महिला को मिला. यह महिला पूर्वी गोदावरी (East Godavari) जिले के अंतर्वेदी (Antarvedi) की रहने वाली दीपिका ताड़ी (Deepika Tadi) हैं.

इस वर्चुअल बैठक में दीपिका ने समुद्र में प्लास्टिक प्रदूषण (ocean plastic pollution) को कम करने में अपने गांव के योगदान के बारे में बताया. समुद्र को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त बनाने का कार्य 'अंतर्वेदी जीरो-वेस्ट इनिशिएटिव' का हिस्सा है.

समुद्री प्रदूषण को रोकने के बारे में खुलकर की बात

भले ही दीपिका ने नौवीं तक की पढ़ाई की है, लेकिन समुद्री प्रदूषण (marine pollution) को रोकने के लिए की गई गतिविधियों और लोगों में जागरूकता लाने के बारे में उन्होंने इस बैठक में काफी खुलकर बात की.

यूएनओ सम्मेलन में दीपिका ने कहा कि सभी के सहयोग से हमारे क्षेत्र में समुद्र तट पर अब कोई पॉलीथिन कचरा नहीं नजर आता है. मैं बहुत खुश हूं. मैं इस प्रयास को आगे भी जारी रखूंगी.

पढ़ेंःअसम : विधायकों की क्लास लेकर सदन के तौर-तरीके सिखाएंगे विधानसभा अध्यक्ष दैमारी

साथियों के साथ मिलकर उठाया प्लास्टिक कचड़ा

उन्होंने कहा कि अतर्वेदी समुद्र तट पर प्रदूषण काफी बढ़ गया था. चारों तरफ प्लास्टिक और पॉलीथिन नजर आता था. मैं और मेरे साथियों ने मिलकर गांव के प्रत्येक हिस्सों में जाकर प्लास्टिक कचड़ा उठाते हैं और एक विशेष केंद्र में लेकर उन्हें जमा करते हैं.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा फरवरी में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में द ग्रीन वॉर्म्स (The Green Worms), स्मार्ट विलेज मुवमेंट (Smart Village Movement), जीरो वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट (Zero Waste Management Project) की शुरुआत की गई है. मैंने ग्रीन वॉर्म्स प्रतिनिधियों के संदेश को समझकर उसे लोगों तक पहुंचने का काम किया. कचड़ा नष्ट करने के लिए जगह-जगह आयरन के बास्केट लगाए गए और हम वहां से पॉलीथिन कचड़ा उठाने का काम करते रहे. इसके बाद उन्हें जीरो वेस्ट सेंटर पर लाकर उन्हें अलग कर रिसाइकिलिंग के लिए भेज देते थे.

ग्रीन वॉर्म्स ने यूएन को भेजा दीपिका का वीडियो

ग्रीन वॉर्म्स ने स्मार्ट विलेज मूवमेंट के सहयोग से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पूर्वी गोदावरी के अंतर्वेदी गांव में 'शून्य अपशिष्ट-अंतर्वेदी' परियोजना शुरू की. इस पहल में, दीपिका और चार अन्य महिलाएं सदस्य बनीं, जो प्रदूषण को रोकने के लिए विभिन्न कार्य करने लगीं.

यह भी पढ़ेंःएक्साइज इंस्पेक्टर बीपीएससी की परीक्षा के लिए चयनित, मिला डीएसपी का पदभार

'संयुक्त राष्ट्र विश्व महासागर दिवस' परियोजना के हिस्से के रूप में, ग्रीन वॉर्म्स के सदस्यों ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को दीपिका के कार्यों पर बनी एक वीडियो भेजी. इस वीडियो में दीपिका ने तटीय प्रदूषण की रोकथाम, जैव विविधता अस्तित्व और मछुआरों की आजीविका के बारे में जानकारी दी है. विभिन्न देशों से आए इस तरह के अन्य कई वीडियो की जांच के बाद संयुक्त राष्ट्र ने दीपिका समेत कुल 30 लोगों का चयन किया. मंगलवार को वैश्विक मंच पर दीपिका ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने दी बधाई

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Governor Bishwabhushan Harichandan) ने ट्वीट कर दीपिका को बधाई दी और कहा कि पूर्वी गोदावरी जिले की अंतर्वेदी निवासी श्रीमती दीपिका ताड़ी को विश्व महासागर दिवस 2021 पर संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा मौका मिला, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details