मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज दीपावली पर आपको परिवार के साथ मिलकर माता महालक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इससे महालक्ष्मी की विशेष कृपा आपको प्राप्त होगी. इस दौरान आप लाल रंग के फूल माता को समर्पित करें. साथ माता को उनकी मनपसंद खीर का भोग लगाएं. उपाय- महालक्ष्मी पूजन के दौरान श्रीं बीज मंत्र का जाप जरूर करें.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दीपावली के अवसर पर पूजा के दौरान आप माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई और पंचामृत का भोग लगाएं. परिवार के साथ त्योहार मनाएंगे तो लक्ष्मी सदैव आप पर प्रसन्न रहेंगी. इस दौरान आप विष्णु मंदिर में भी सफेद मिठाई चढ़ाएं. पांच प्रकार के फल गरीबों को दान करें. उपाय-पूजा के दौरान आप ॐ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दीपावली की पूजा आप स्थिर लग्न में करें. इससे आपके घर में माता लक्ष्मी की विशेष कृपा हमेशा रहेगी. आप ईश्वर को अपने मन की बात बता सकेंगे. महालक्ष्मी पूजन के दौरान माता लक्ष्मी को हरी चुनरी ओढ़ाएं. पूजा में पांच फल अवश्य रखें. उपाय-माता महालक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु के महामंत्र का जाप जरूर करें.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दिवाली का आप में विशेष उत्साह रहेगा. आप परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर त्यौहार का आनंद उठाने की कोशिश करेंगे. आप दोस्तों के साथ मिलकर त्योहार का आनंद उठा पाएंगे. इस दौरान आपको कोई विशेष उपहार भी प्राप्त हो सकता है. आप भी किसी को उपहार देकर मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. उपाय- महालक्ष्मी पूजा के बाद गरीब बच्चों को मिठाई और फल वितरित करें. श्री सूक्त का पाठ करें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दीपावली पर आप कुछ नया करना चाहेंगे. शाम में परिवार का विशेष साथ आपको मिलेगा. आज आप सोशल मीडिया पर दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ समय गुजारेंंगे. रिश्तेदारों से बातचीत से आपको प्रसन्नता होगी. उपाय- दीपावली की सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. माता लक्ष्मी के किसी मंदिर में कमल का फूल अर्पित करें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज दीपावली पर आप अपने किसी प्रिय व्यक्ति से मिल सकते हैं. किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी हो सकती है. आप अपने बच्चों को देखकर आज बेहद उत्साहित रहेंगे. शाम के समय कुछ आलस्य का अनुभव कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपको सपरिवार पूजा करना चाहिए. उपाय- माता लक्ष्मी को पूजा में गन्ने का प्रसाद जरूर चढ़ाएं.