दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टोक्यो ओलंपिक: दीपक पूनिया को कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार - टोक्यो ओलंपिक 2020

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पुनिया की हार हो गई है. वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ रहे थे, लेकिन आखिरी छह सेकंड में उनकी हार हो गई. हालांकि, शुरुआत में दीपक ने बढ़त बना ली थी. लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Deepak Poonia  दीपक पूनिया  पहलवान दीपक पूनिया  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020
पहलवान दीपक पूनिया

By

Published : Aug 5, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 5:32 PM IST

टोक्यो:भारत के पहलवान दीपक पूनिया को टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में सैन मरिनो के माइल्स अमीन के हाथों 2-4 से हार का सामना करना पड़ा.

दीपक को बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका के डेविड टेलर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दीपक से कांस्य पदक जीतने की उम्मीद थी. हालांकि, इस हार के साथ ही उनसे कांस्य लाने की उम्मीद भी टूट गई.

यह भी पढ़ें:पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal

कांस्य पदक के मुकाबले में दीपक ने पहले पीरियड में शुरूआती दो अंक जुटाए, लेकिन अमीन ने भी एक अंक हासिल किया. इसके साथ ही दीपक पहले पीरियड में अमीन पर भारी रहे और उन्होंने 2-1 की बढ़त ली.

दूसरे पीरियड में अमीन ने वापसी कर दो अंक जुटाकर 3-2 की बढ़त बनाई. इसके बाद उन्होंने फिर दीपक को चित्त कर एक अंक बटोरा और 4-2 की बढ़त लेकर मुकाबले को जीत कांस्य पदक हासिल किया. दीपक अपनी शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और उनका टोक्यो ओलंपिक में सफर यहीं समाप्त हो गया.

Last Updated : Aug 5, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details