नई दिल्ली : लाल किला पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में शनिवार क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लेकर लाल किला पहुंची थी. लाल किले पर कब क्या-क्या हुआ उसकी सिलसिलेवार कड़ी जोड़ने के बाद घटनाक्रम का सीन रीक्रिएट किया गया और पूरे इलाके की 3D मैपिंग की गई.
जाना चाहता था इंडिया गेट
पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीप सिद्धू ने खुलासा किया कि लाल किला के बाद वह अपने समर्थकों के साथ इंडिया गेट भी जाना चाहता था, लेकिन बलवा बढ़ने के बाद आईटीओ समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा बलों को बढ़ा देने के कारण वह लाल किला से वापस लौट गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीप और इकबाल को मौके पर लाकर उनसे पूछताछ की गई कि वह लाल किला में कैसे घुसे. उनके साथ और कितने लोग थे, जो उनका समर्थन कर रहे थे. लाल किला में आने के बाद वह वहां की प्राचीर तक कैसे पहुंचे. बकायदा तौर पर इसकी मैपिंग की गई. दीप और इकबाल की जानकारियों को वीडियो से मिलान करवाया गया.
26 जनवरी को दिल्ली हिंसा पर पुलिस के सामने दीप सिद्धू का बड़ा खुलासा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीप सिद्धू ने खुलासा किया कि लाल किला के बाद वह अपने समर्थकों के साथ इंडिया गेट भी जाना चाहता था, लेकिन बलवा बढ़ने के बाद आईटीओ समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा बलों को बढ़ा देने के कारण वह लाल किला से वापस लौट गया.
पढ़ें :स्मृतियों में सुषमा : पाक से उजमा की वापसी में रही विशेष भूमिका
पहले से तैयार था रूट
दीप सिंद्धू ने बताया कि 27 नवंबर को वह बाकी किसानों के साथ दिल्ली आया था. बाद में वह लौट गया था. इसके बाद वह 26 जनवरी से पूर्व दिल्ली पहुंचा तो उसने ट्रैक्टर रैली से लाल किला जाने की ठान ली थी. पुलिस द्वारा इसका पूरा रूट तैयार किया गया. पुलिस ने उन सभी इलाकों की सीसीटीवी फुटेज पहले ही अपने कब्जे में ली हुई है. दीप ने खुलासा किया है कि आंदोलन में मौजूद किसानों से पूछताछ करने के बाद उसने लाल किला जाने का रूट पहले ही तैयार कर लिया था. दीप ने बताया कि उनकी हिंसा करने की कोई मंशा नहीं थी. यदि हिंसा न होती तो शायद वह इंडिया गेट भी जाता.