दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - lok janshakti party

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jun 16, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पशुपति पारस गलत तरीके से चुने गए, भविष्य में लड़ेंगे कानून लड़ाई : चिराग

चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में पड़ी फूट के बाद पहली बार प्रेस वार्ता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा को तोड़ने की कोशिशें पहले भी हुई हैं. उन्होंने कहा कि वे नीतीश के सामने नतमस्तक होना नहीं चाहते थे. मेरे पीठ पीछे साजिश की गई. उन्होंने कहा कि चाचा ने चुनाव प्रचार में भी साथ नहीं दिया.

2. समुद्र मंथन करेगी मोदी सरकार : जावड़ेकर

कैबिनेट फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मनसुख मंडाविया प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं. जावड़ेकर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने 'डीप ओशन मिशन' पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य संसाधनों के लिए गहरे समुद्र का पता लगाना.

3. कानूनी सुरक्षा चाहिए तो करें देश के नियमों का पालन, ट्विटर को रविशकंर प्रसाद की सलाह

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर मध्यस्थ नियमों का पालन करने में विफल रहा और उसने कई अवसर मिलने के बावजूद जानबूझकर इनका पालन न करने का रास्ता चुना. साथ ही प्रसाद ने कहा कि ट्विटर भारत के कानून के तहत उपयोगकर्ताओं की शिकायतों को दूर करने में विफल रहा है.

4. आतंकवाद-कट्टरपंथ दुनिया की सुरक्षा व शांति के लिए खतरा : राजनाथ सिंह

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ दुनिया की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा हैं. भारत विश्वास करता है कि सिर्फ सामूहिक सहयोग से ही आतंकी संगठनों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह नष्ट किया जा सकता है.

5. राम के नाम पर और विकास के काम पर भ्रष्टाचार मंजूर नहीं : पवन खेड़ा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की निलंबित मेयर के सैम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर के कथित तौर पर वायरल वीडियो और ऑडियो का जिक्र करते हुए पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया. खेड़ा ने कहा कि आप भगवान राम के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हो सकते हो. भारत के लोग आपको माफ नहीं करेंगे.

6. दिल्ली सरकार तैयार करेगी पांच हजार हेल्थ असिस्टेंट : सीएम केजरीवाल

कोरोना की तीसरी लहर (Delhi third wave of corona) के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पांच हजार हेल्थ असिस्टेंट तैयार करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि ये हेल्थ असिस्टेंट डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे.

7. प्रियंका का आग्रह : राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े घोटाले की जांच करवाए सुप्रीम कोर्ट

प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वह राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े घोटाले की जांच कराए.

8. पीएम की झूठी छवि बचाने की कोशिश ले रही जनता की जान : राहुल

राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें कोरोना वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं.

9. इस बार तेज है मानसून की रफ्तार, जानिये इसकी वजह और फायदे

देश के कई इलाकों में जून के पहले पखवाड़े में हुई बारिश राहत लेकर आई है. उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन ये बरसात उस मानसून की फुहार है जिसने कई इलाकों में जल्दी दस्तक दी है. आखिर क्या है इसकी वजह, इसके फायदे और नुकसान.

10. श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर के नौगाम इलाके (Naugam area of Srinagar) में देर रात हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान शोपियां निवासी उजैर अशरफ डार के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details