मुंबई : भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को कहा कि सेवामुक्त युद्धपोत 'खुखरी' को दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव (डीएनएचडीडी) प्रशासन को सौंप दिया गया है और इसे संग्रहालय में बदल दिया जाएगा.
नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दो दिन पहले दीव में आईएनएस खुखरी स्मारक में एक समारोह में फ्लैग ऑफिसर सिद्धांत एवं अवधारणाएं, रियर एडमिरल अजय विनय भावे ने सेवामुक्त पोत को विधिवत रूप से केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के हवाले किया.
दीव प्रशासन की योजना नौसेना के पहले स्वदेश निर्मित मिसाइल कॉर्वेट खुखरी को सार्वजनिक संग्रहालय में बदलने की है.