दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस की स्थिति पर फर्क नहीं पड़ेगा: भाजपा - भाजपा ने कहा कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections 2022) में कांग्रेस की ओर से रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि इससे कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Declaring CM candidate in Punjab won't affect Congress's position BJP
पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस की स्थिति पर फर्क नहीं पड़ेगा भाजपा

By

Published : Feb 7, 2022, 4:31 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections 2022) में कांग्रेस की ओर से रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि इससे कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस घोषणा के बाद सत्ताधारी कांग्रेस पर तंज कसा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुधियाना से एक आभासी रैली को संबोधित करने के दौरान चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. राहुल की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री और पंजाब के भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इससे पार्टी की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जो पहले से ही 'बर्बाद' है. शेखावत ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस कुशासन, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और आंतरिक कलह के कारण बर्बादी की स्थिति में है और कोई चमत्कार भी इसे नहीं बचा सकता है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर आप और शिअद ने भी चन्नी पर निशाना साधा. शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, 'चरणजीत चन्नी को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना रेत माफियाओं की जीत है. हैरानी की बात है कि माफियाओं ने कांग्रेस आलाकमान पर जीत हासिल की है और अपने उम्मीदवार को उतारा है.'

ये भी पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव : चन्नी मार गए बाजी, 'वेटिंग' में रह गए सिद्धू-जाखड़

पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, 'कांग्रेस के फैसले ने साबित कर दिया है कि वह पंजाब को फिर से लूटना चाहती है जैसा कि उसने पहले किया था, क्योंकि उसने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जिसकी छवि है दागदार है.'
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details