दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल तत्काल टिकट शुल्क तथा फ्लेक्सी/डायनेमिक किराये पर विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय हो : संसदीय समिति

संसदीय समिति (Parliamentary Committee) ने भारतीय रेल यात्री आरक्षण प्रणाली के संबंध में कई सुझाव दिए हैं. समिति का कहना है कि रेल तत्काल टिकट शुल्क तथा फ्लेक्सी/डायनेमिक किराये (Flexi Dynamic fare) पर विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय करे.

Parliament (file photo)
संसद (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 30, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : संसद की एक समिति ने रेलवे में यात्रा संबंधी सीटों की 'तत्काल योजना' के संबंध में दलालों की संभावित संलिप्तता की शिकायतों का उल्लेख करते हुए सरकार से इस योजना के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक सुदृढ़ निगरानी तंत्र बनाने एवं इसमें बेईमान तत्वों को शामिल होने से रोकने का प्रबंध करने की सिफारिश की.

'भारतीय रेल यात्री आरक्षण प्रणाली' विषय पर लोकसभा में पेश रेल संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने सरकार से तत्काल टिकटों पर लिए जाने वाले शुल्क को यात्रा की दूरी के अनुसार तय करने का उपाय करने तथा फ्लेक्सी/डायनेमिक किराये के मूल्य निर्धारण पर विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय करने को कहा.

इसमें कहा गया है कि रेल में उन यात्रियों को आरक्षण प्रदान करने के लिए तत्काल योजना शुरू की गई थी जिन्हें अल्प सूचना पर यात्रा करनी होती है. रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने इस योजना की सराहना करते हुए इसमें दलालों की संभावित संलिप्तता को लेकर आशंका प्रकट की जिनकी बेईमान गतिविधियों से वास्तविक यात्रियों को इस योजना का लाभ मिलने में कठिनाइयां हो सकती हैं.

समिति की राय है कि रेलवे को भौतिक और साइबर दोनों क्षेत्रों में इन तत्वों द्वारा उत्पन्न खतरों के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए. समिति ने मंत्रालय से इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए एक सुदृढ़ निगरानी तंत्र बनाने एवं इसमें बेईमान तत्वों को शामिल होने से रोकने का प्रबंध करने की सिफारिश की.

तत्काल टिकट 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर प्रीमियम शुल्क के भुगतान पर बुक किया जाता है. वर्तमान में इसे रेल यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) और भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) वेबसाइट से एक दिन पहले एसी श्रेणी के लिए सुबह 10 बजे और गैर एसी श्रेणी के लिए 11 बजे बुक किया जाता है.

'तत्काल टिकटों पर लिया जाने वाला शुल्क थोड़ा अनुचित'

रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने यह भी कहा कि तत्काल टिकटों पर लिया जाने वाला शुल्क थोड़ा अनुचित है और विशेष रूप से उन यात्रियों पर भारी बोझ डाल रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा तात्कालिकता में अपने परिजनों से मिलने के लिये अथवा बहुत कम दूरी के लिए भी यात्रा करने की मजबूरी होती है. समिति ने कहा कि मंत्रालय यात्रा की दूरी के अनुसार यथानुपात किराए के लिए उपाय करे. उसने यह भी कहा कि मंत्रालय व्यापक जनहित में फ्लेक्सी/डायनेमिक किराया (Flexi/Dynamic fare) तंत्र की समीक्ष करे और किराये के मूल्य निर्धारण का विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय करे जो संतुलित और समान स्तर पर आधारित हो.

'फ्लेक्सी/डायनेमिक मूल्य निर्धाारण भेदभावपूर्ण'

रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने कहा कि तथ्यों को देखते हुए फ्लेक्सी/डायनेमिक मूल्य निर्धाारण कुछ भेदभावपूर्ण प्रतीत होता है क्योंकि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो का किराया अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में पहले से अधिक है और बजट एयरलाइनों की तुलना में बराबर या कुछ मामलों में अधिक भी है. समिति का मत है कि बढ़ी हुई किराया संरचना के साथ मामूली आय वाले या आर्थिक रूप से वंचित रेल उपयोगकर्ता इस किराये को वहन नहीं कर पायेंगे एवं इन ट्रेनों का विकल्प नहीं चुनेंगे.

पढ़ें- संसदीय समिति ने डेटा सुरक्षा विधेयक पर रिपोर्ट अंगीकार की, विपक्षी सांसदों ने दी असहमति का नोट

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 30, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details