नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रीगजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि के मामले में शुक्रवार को एक बार फिर आदेश टल गया. अब कोर्ट छह जुलाई को शाम चार बजे आदेश सुनाएगा.
बता दें, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के मामले में गहलोत को समन जारी किया जाए या नहीं कोर्ट इस पर आदेश देगा. पिछली सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले गजेंद्र शेखावत की तरफ से वकीलों ने गहलोत को समन जारी करने पर अपना पक्ष रखा था.
इसे भी पढ़ें:Rajasthan Politics: शेखावत-गहलोत में बढ़ी खींचतान, केंद्रीय मंत्री ने सीएम के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, जानें पूरा मामला
इस मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को तीन बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया था कि क्या मुख्यमंत्री गहलोत ने शेखावत को आरोपी कहकर संबोधित किया था? क्या अशोक गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में आरोप साबित हुआ? संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह शेखावत या उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच चल रही है या फिर ये लोग मामले में आरोपी के तौर पर शामिल हैं. बता देंगे संजीवनी घोटाले को लेकर एक मामला राजस्थान हाई कोर्ट में भी लंबित है, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिवार के सदस्यों के नाम शामिल हैं. इस मामले में जोधपुर हाईकोर्ट में कई दौर की सुनवाई हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:Shekhawat Defamation Case: CM अशोक गहलोत को समन भेजने पर 24 जून को फैसला