नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि के मामले में शनिवार को न्यायाधीश हरजीत सिंह जसपाल की छुट्टी पर रहने की वजह से आदेश टल गया. अब इस मामले में 30 जून को कोर्ट सुबह 11 बजे आदेश सुनाएगा.
दरअसल, कोर्ट केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के मामले में गहलोत को समन जारी किया जाए या नहीं इस पर आदेश देगा. पिछली सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले गजेंद्र शेखावत की तरफ से वकीलों ने गहलोत को समन जारी करने पर अपना पक्ष रखा था.
इस मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को तीन बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया था. ये बिंदु इस प्रकार थे-
- क्या मुख्यमंत्री गहलोत ने शेखावत को आरोपी कहकर संबोधित किया था?
- क्या अशोक गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में आरोप साबित हुआ?
- संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह शेखावत या उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच चल रही है या फिर ये लोग मामले में आरोपी के तौर पर शामिल हैं?