नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को यूपी की एक बाल कल्याण समिति को माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों की रिहाई पर एक सप्ताह के अंदर फैसला लेने के निर्देश दिए. फरवरी 2023 में प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की चार्जशीट में इस बात की जानकारी हुई थी कि वारदात से पहले रेकी की गई थी. इसमें अतीक के दोनों नाबालिग बेटों का भी नाम सामने आया था. इस घटना के बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज में ही माफिया अतीक और अशरफ की भी हत्या कर दी गई थी. अतीक की बहन ने दोनों नाबालिगों की कस्टडी के लिए याचिका दायर की थी.
रिश्तेदारों के साथ रखने की मांगी अनुमति :सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एसआर भट और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने प्राधिकार को अतीक के बेटों की रिहाई पर फैसला करने के निर्देश दिए. इससे पहले, अतीक की बहन शाहीन अहमद की ओर से पेश हुए अधिवक्ता निजाम पाशा ने कहा कि इनमें से एक लड़का जल्द ही बालिग होने वाला है. इसलिए उसे कल्याण गृह में नहीं रखा जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने रिश्तेदार के साथ रहने की अनुमति दी जाए.
शीर्ष न्यायालय शाहीन की याचिका पर कर रहा सुनवाई :पीठ ने दलीलों पर गौर किया और बाल कल्याण समिति से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है. कहा कि इस बीच, शाहीन अहमद की याचिका लंबित रखी जाए. शीर्ष न्यायालय शाहीन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. याचिका में 15 और 17 वर्षीय लड़कों को उनके संरक्षण में देने की मांग की गई है. सुनवाई के दौरान न्यायालय ने बच्चों पर एक रिपोर्ट पर विचार किया और कहा कि यह व्यापक रूप से संकेत देता है कि नाबालिग बाल देखभाल गृह में रहने को इच्छुक नहीं हैं.