नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली की कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा झटका दिया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मानहानि मामले में आरोप मुक्त करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया. एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. यानी अब उन पर मानहानि का मुकदमा चलता रहेगा. पिछली सुनवाई में शेखावत के वकील ने गहलोत की अर्जी का विरोध किया था. कहा था कि गहलोत की अर्जी सुनवाई योग्य नहीं हैं.
बीते 14 सितंबर को कोर्ट ने गहलोत और शेखावत दोनों के वकीलों की ओर से चली सवा घंटे की बहस के बाद 19 सितंबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था. पिछली सुनवाई के दौरान अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत दोनों वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश हुए थे. दोनों पक्षों के वकीलों में करीब सवा घंटे तक तीखी बहस हुई. शेखावत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा और गहलोत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर पेश हुए.
256 के तहत आरोप मुक्त करने की मांगः गहलोत की ओर से मोहित माथुर ने दलील दी थी कि लगातार तीन तारीखों पर शिकायतकर्ता अगर पेश नहीं होता है तो कोर्ट द्वारा आरोपित को 256 के तहत आरोप मुक्त करने का अधिकार है. शिकायतकर्ता गजेंद्र सिंह शेखावत पहले ही लगातार तीन तारीखों पर अनुपस्थित रहे हैं. इसलिए अशोक गहलोत को मानहानि के मामले से आरोप मुक्त किया जाए. इसका विरोध करते हुए शेखावत के वकील विकास पाहवा ने अपनी दलीलें पेश की. उन्होंने कहा कि आरोपित होने के बावजूद गहलोत भी अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं, उन्हें भी कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया जाए.