बाराबंकी: जनपद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां जिला महिला अस्पताल के SNCU (Special Newborn Care Unit) में भर्ती एक बच्चे को अपना बताते हुए दो-दो दावेदार आपस में भीड़ गए. इससे अस्पताल परिसर में भी हंगामा खड़ा हो गया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन जब बता नहीं बनी तो आखिरकार बच्चे के असली पिता की पहचान के लिए पुलिस ने बच्चे और दोनों पक्षों के मां-बाप के डीएनए परीक्षण कराने की बात कही.
जियनपुर गांव निवासी विक्रम का कहना है कि पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद बुधवार को जैदपुर सीएचसी पर भर्ती कराया था. मामले की गम्भीरता को देखते हुए वो अपनी पत्नी को बाराबंकी शहर ले आया और उसने यहां के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. रात में उसकी पत्नी ने एक मेल चाइल्ड को जन्म दिया. बच्चे की हालत नाजुक देख नर्सिंग होम के डॉक्टर्स ने बच्चे को जिला अस्पताल में दिखा लेने की सलाह दी. विक्रम और उसके परिजन बच्चे को रात ही में जिला महिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को SNCU में भर्ती कर लिया. विक्रम और उसके परिजनों के मुताबिक सुबह तक उसका बच्चा ठीक था. लेकिन उसके बाद बवाल शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को 7 वर्ष की कठोर कारावास, 50 हजार जुर्माना