दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में झारखंड के व्यक्ति की बच्चा चोर के संदेह में पीट-पीटकर की गई थी हत्या: पुलिस - bengaluru police

बेंगलुरु में झारखंड के एक व्यक्ति की बच्चा चोर होने के संदेह में पिटाई किए जाने से मौत हो गई. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है. मृतक बेंगलुरु में राजमिस्त्री का काम करता था.

Jharkhand man murdered in Bangalore
बेंगलुरु में झारखंड के व्यक्ति की हत्या

By

Published : Oct 8, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 3:22 PM IST

बेंगलुरु :पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. 23 सितंबर को मृत पाए गए झारखंड के एक व्यक्ति की भीड़ के हमले में लगी चोटों से मौत हो गई थी. 23 सितंबर की रात, पुलिस को अज्ञात शव मिला था, जब गुस्साई भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में उस पर हमला किया था. डीसीपी (व्हाइटफील्ड) गिरीश ने कहा कि शुरुआत में सीआरपीसी 174 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया था क्योंकि अज्ञात शव पर कोई बड़ी चोट नहीं थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जब उन्हें पता चला कि भीड़ ने उस पर हमला किया था.

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान बाद में झारखंड के संजय टुडू के रूप में हुई, जो शहर में राजमिस्त्री का काम करता था. उन्होंने कहा कि शव की पहचान करने में उन्हें लगभग आठ दिन लगे जिसके बाद झारखंड में उनके परिवार को सूचित किया गया.

पुलिस ने कहा कि 3 अक्टूबर को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया था. गुरुवार को मिली रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि उसके साथ मारपीट की गई और उसे कई चोटें आईं.

ये भी पढ़ें -पश्चिम बंगाल विधान सभा में मॉब लिंचिंग बिल पारित, अधिकतम सजा फांसी

Last Updated : Oct 8, 2022, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details