दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में महाकाली की मूर्ति के पास मिला कटा सिर, सनसनी - नागर्जुना सागर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटा सिर मिला

नालगोंदा जिले में नागर्जुना सागर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाकाली देवी की मूर्ति के पास कटा सिर मिला (decapitated head found near Mahakali idol) है. सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी ने कटा सिर देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम के साथ डीएसपी आनन्द रेड्डी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

तेलंगाना
तेलंगाना

By

Published : Jan 11, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 7:35 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक सनसनीखेज मामला (severed head case in Telangana Nalgonda district) सामने आया है, जहां मंदिर में शख्स का कटा हुआ सिर मिला है. बताया जा रहा है कि कटे सिर वाला व्यक्ति मानसिक रूप से दिव्यांग था. इस ब्लाइंड मर्डर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस इसे भगवान को दी गई मानव बलि का संदेह (suspicion of human sacrifice) कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, नालगोंडा जिले में नागर्जुना सागर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाकाली देवी की मूर्ति के पास कटा सिर (decapitated head found near Mahakali idol) मिला है. सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी ने कटा सिर देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम के साथ डीएसपी आनन्द रेड्डी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. सिर की तस्वीर सोशल मीडिया में डाली गई है, जिससे उसकी पहचान का पता चल सके.

पढ़ें :Naxal Aids Arrested : यूपी-बिहार बॉर्डर पर तीन गिरफ्तार, कार, मोबाइल बरामद

सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पहचान जहेंद्र नायक (30) के रूप में हुई है. वह सूर्यापेटा जिले के सून्यपहाड़ गांव का रहने वाला था. पुलिस को शक है कि हत्या मानव बलि थी. इसी जिले के शालिगौराराम, नामपल्ली मंडल, मुष्टीपल्ली और देवरकोंडा गुट्टा में छिपे खजाने के लिए मानव बलि की पूर्व की घटनाओं के मद्देनजर पहले से पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही सिर के हिस्से को देवरकोंडा सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और सिर के बालों को डीएनए टेस्ट के लिए हैदराबाद भेजा गया है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details