नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनाें शराब घोटाले, स्कूल निर्माण में गड़बड़ी और ऑपरेशन लाेटस पर आप और बीजेपी के बीच घमासान मचा है. बुधवार काे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के बीच दिल्ली में सरकारी स्कूलों के निर्माण को लेकर एक दूसरे के बीच बहस हुई (Debate on school construction in Delhi). दोनों के बीच नोकझोंक की तस्वीरें सामने आई है. गौरव भाटिया, सौरव भारद्वाज के बुलावे पर गए थे. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच कहासुनी हो गई (Debate between Saurabh Bharadwaj and Gaurav Bhatia).
जहां सौरव भारद्वाज दिल्ली सरकार के बनाए जा रहे स्कूल बिल्डिंग को दिखा रहे थे. वहीं, भाटिया उनसे घोषणा पत्र में वादा किए गए 500 स्कूल बनाने के वादे के तहत स्कूल की लिस्ट मांग रहे थे. इसको लेकर गौरव भाटिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जैसा कि वादा था. 11 बजे आप के प्रवक्ता से 500 स्कूलों की सूची लेने कौशल्या विद्यालय पहुंचा. बार-बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी. पुराने बने स्कूल को अपना पता या फिर झूठ पकड़ा गया. कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल आप खुद देख लीजिए.
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा भाग केजरीवाल भाग, यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता ले गए. वादा 500 स्कूल बनाने का था. पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है. दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं अभी बन रहा है. 500 की सूची बार-बार मांगने पर भी नहीं दी. खुद देखिए.