दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : चुनाव से ठीक पहले देबाश्री रॉय ने टीएमसी से दिया इस्तीफा - टीएमसी विधायक देबाश्री रॉय

जानी-मानी अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस से दो बार की विधायक देबाश्री रॉय ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने के कारण पार्टी छोड़ दी है. देबाश्री रॉय ने फिलहाल किसी भी पार्टी से जुड़ने का संकेत नहीं दिया है.

देबाश्री रॉय
देबाश्री रॉय

By

Published : Mar 15, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 6:16 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से एक सप्ताह पहले सत्तारूढ़ टीएमसी को फिर झटका लगा है. टिकट न मिलने से नाराज टीएमसी नेता देबाश्री रॉय ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

रायदिघी से विधायक देबाश्री रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख सुब्रत बक्शी को लिखे पत्र में कहा कि वह अब पार्टी से जुड़ी नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा, 'पार्टी में मेरे पास कोई पद नहीं है, लेकिन मुझे यह पत्र लिखकर नेतृत्व को यह सूचित करना आवश्यक लगा कि मैं अब तृणमूल से जुड़ी नहीं रहना चाहती.'

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा कि वह अभिनय पर ध्यान केंद्रित करेंगी, लेकिन उन्होंने कोई ठोस प्रस्ताव आने पर किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का विकल्प खुला रखा है.

अभिनेत्री एवं तृणमूल कांग्रेस से दो बार की विधायक देबाश्री रॉय ने फिलहाल किसी भी पार्टी से जुड़ने का संकेत नहीं दिया है.

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन इस सूची में देबाश्री रॉय को जगह नहीं मिली. जिस कारण देबाश्री रॉय पार्टी से असंतुष्ट थीं. अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

पढ़ें- भाजपा के कार्यकर्ता और नेता पूरी ताकत से लड़ते हैं हर चुनाव : नितिन गडकरी

हालांकि, उन्होंने टिकट न मिलने की वजह से इस्तीफा देने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे का उम्मीदवारों की सूची से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details