मोतिहारीः बिहार में मोतिहारीजहरीली शराब कांडमें पुलिस ने 22 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. एक प्रेस नोट जारी करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 6 लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. कुल 15 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में इलाज रहा हैं. इस कांड में 70 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 2 अधिकारी और 9 चौकीदारों को सस्पेंड किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा पहुंचा 28, SP ने 2 अधिकारी और 4 चौकीदार को किया निलंबित
कई मतृकों का बिना पोस्टमॉर्टम के अंतिम संस्कारः दरअसल प्रशासन ने इस घटना में पहले 6 लोगों के ही मरने की पुष्टि की थी लेकिन बीते शुक्रवार से जहरीली शराब पीने से मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह 22 तक पहुंच गया. वहीं प्रशासन के डर से लोगों ने कई मतृकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. हालांकि इस घटना की जांच के लिए पटना से तीन सदस्यीय जांच टीम मोतिहारी गई है. टीम में सीआइडी, उत्पाद व मद्य निषेध और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के तीन लोग शामिल हैं. मामले की जांच के बाद ये टीम सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने की 26 लोगों के मौत की पुष्टि:स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि गंभीर हालत में कई लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है. बीते गुरुवार की रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र से लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो शनिवार सुबह तक जारी रहा और मृतकों की संख्या 37 पर पहुंच गई. सबसे पहले हरसिद्धि के मठ लोहियार में चार घंटे के अंतराल पर बाप-बेटे की मौत हुई थी. प्रशासन ने 26 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.