पटना: बिहार में हीटवेवके चलते लोग परेशान हैं, कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आलम ये है कि इस प्रचंड लू के चलते बिहार में 81 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक पुष्टि 20 के मौत की पुष्टि की गई है. सिवान में ड्यूटी के दौरान पीटीसी दारोगा की लू लगने से मौत हो गई. बक्सर में पिता के अंतिम संस्कार में आए दो बेटों को लू लग गई. एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस महकमे को उठानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- Heat Wave in Siwan: सिवान में हीट वेव से दारोगा की मौत, 10 दिन पहले ही ज्वॉइन की थी ड्यूटी
विभिन्न जिलों में 81 मौतें 20 की पुष्टि : लू के कारण भोजपुर जिले में 30 (5 की पुष्टि) , अरवल में 11 (4 की पुष्टि) , नवादा में 10 (7 की पुष्टि) , नालंदा में 4 (3 की पुष्टि) , बांका में 4, गोपालगंज में 3, रोहतास में 3, औरंगाबाद में 3, गया में 6, पटना, जहानाबाद, भागलपुर और जमुई, सिवान में 1-1 की मौत, वहीं पटना जिला के मसौढ़ी और बाढ़ में 1-1 की मौत हुई है.
NMCH में 26 मौतें: पिछले तीन दिनों में रविवार तक लू की वजह से पटना के एनएमसीएच में 26 लोगों के मौत की जानकारी अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दी गई थी. अस्पताल की प्रबंधक ममता चौधरी ने बताया था कि रविवार तक कुल 24 लोगों की मौत हुई है. उनके इस बयान के बाद दो और मरीजों की मौत हो गई थी. सभी मृतक अलग-अलग जिलों से NMCH में भर्ती हुए थे. उन्होंने बताया था कि पूरा सिस्टम लू से बचाव कार्य के लिए लगा दिया गया है.
"तीन दिनों में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ रविवार को 10 बजे तक चार लोगों की मौत हुई है. लू से पीड़ित लोगों को बचाने के लिये डॉक्टरों की बैठक कर पूरे सिस्टम को इस काम में लगा दिया गया है. वहीं हर सुविधाओं से लैस लू वार्ड भी बनाया या गया है. ताकि यहां लू से ग्रसित जो भी मरीज आ रहे हैं, उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके" - डॉ ममता चौधरी, अस्पताल प्रबंधक, एनएमसीएच
लू से बचने के लिए क्या करें : दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचें. निकलना जरूरी हो तो पानी या कोई ठंडा शरबत पीकर बाहर निकलें. खाली पेट बिल्कुल बाहर न जाएं. सिर ढंका हो और पानी साथ में जरूर हो. ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ जैसे आम का पना, शिकंजी, खस का शर्बत ज्यादा फायदेमंद है. बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो, ग्लूकोज का सेवन अवश्य करें. पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू का खतरा कम रहता है.
बिहार में मौसम का ताजा हाल : मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो लोगों को अब गर्मी से राहत मिलने वाली है. अरवल, भोजपुर, गया, नवादा के लिए मेघ गर्जन के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, रोहतास और गोपालगंज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां भी हल्के और मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की राहत भरी खबर आई है.