दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता के पीए के पास आया फोन - Etv Bharat Rajasthan

श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

death threats to Sriganganagar MLA
विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की धमकी

By

Published : Apr 12, 2023, 9:42 PM IST

विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की धमकी

श्रीगंगानगर. जिले से विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी स्थानीय कांग्रेस नेता अशोक चांडक के पीए के फोन पर आई है. मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हुई और धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला किसी की शरारत लग रहा है, लेकिन पुलिस इस मामले को हर एंगल से देख रही है. वहीं विधायक ने भी इस मामले की जांच करने की मांग की है.

एसपी पारिस देशमुख ने बताया कि स्थानीय कांग्रेस नेता अशोक चांडक के पीए सोनू की ओर से कोतवाली थाना में इस संबंध में जानकारी दी गई. पीए सोनू ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी युवक का फोन आया, जिसने विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की बात कही. पीए ने बताया कि धमकी देने वाले युवक ने भद्दे शब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद पीए सोनू ने कोतवाली थाना में शिकायत दी.

पढ़ें. बजरंग दल के प्रांत संयोजक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

एसपी ने बताया कि धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. एसपी पारिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि आरोपी युवक ने शराब के नशे में फोन करके धमकी दी है. उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, विधायक को धमकी मिलने की खबर फैलने के बाद एक बारगी हड़कंप मच गया. विधायक राजकुमार गौड़ के पास शुभचिंतको के फोन आने लगे. इस मामले पर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी को भी धमकी देना गलत है, इससे समाज का माहौल खराब होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details