श्रीगंगानगर. जिले से विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी स्थानीय कांग्रेस नेता अशोक चांडक के पीए के फोन पर आई है. मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हुई और धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला किसी की शरारत लग रहा है, लेकिन पुलिस इस मामले को हर एंगल से देख रही है. वहीं विधायक ने भी इस मामले की जांच करने की मांग की है.
एसपी पारिस देशमुख ने बताया कि स्थानीय कांग्रेस नेता अशोक चांडक के पीए सोनू की ओर से कोतवाली थाना में इस संबंध में जानकारी दी गई. पीए सोनू ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी युवक का फोन आया, जिसने विधायक राजकुमार गौड़ को जान से मारने की बात कही. पीए ने बताया कि धमकी देने वाले युवक ने भद्दे शब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद पीए सोनू ने कोतवाली थाना में शिकायत दी.