बेंगलुरु: एक्ट्रेस संजना बेंगलुरु के इंदिरानगर में रहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और पार्किंग के मुद्दे पर पूछताछ करने पर उनका अपमान किया. उन्होंने 12 सितंबर 2022 की शाम को हुई इस घटना के संबंध में अदालत से अनुमति मिलने के बाद इंदिरानगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
यशोधम्मा और राजन्ना का घर संजना गलरानी के घर के बगल में है. लगभग छह वाहनों के मालिक राजन्ना ने अपनी कारों को सार्वजनिक सड़क पर पार्क किया है. संजना गलरानी ने राजन्ना से कहा कि इस तरह से गाड़ी पार्क करने की वजह से पड़ोसियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. जिसके जवाब में राजन्ना ने कहा कि 'हम यहां चालीस साल से यहां रह रहे हैं, हम जैसे चाहें गाड़ी पार्क करेंगे, अगर कोई हमसे पूछेगा तो हम उसे जान से मार देंगे' और हमें अपशब्द कहे.