मुंबई : महाराष्ट्र के समाज कल्याण मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे पर दुष्कर्म का आरोप होने के बाद अब सिंगर रेणु शर्मा के वकील ने नया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह केस छोड़ने के लिए धमकाया जा रहा है. एडवोकेट रमेश त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया है की उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.
धनंजय मुंडे प्रकरण : अब सिंगर रेणु शर्मा के वकील ने लगाया धमकी मिलने का आरोप - एनसीपी नेता धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप
महाराष्ट्र के समाज कल्याण मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे पर दुष्कर्म का आरोप होने के बाद अब सिंगर रेणु शर्मा के वकील ने नया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह केस छोड़ने के लिए धमकाया जा रहा है.
mumbai
यह भी पढ़ें-22 साल के फेसबुकिया राजकुमार ने रचाईं 11 शादियां, अब हवालात में
त्रिपाठी ने कहा है कि कल (14 जनवरी) को शाम साढ़े सात बजे से मुझे यह केस छोडने के लिए धमकाया गया. रेणू शर्मा केस के बारे में उन्होने बताया कि मुंडे पर आरोप करने के बाद, भाजपा और मनसे नेता ने रेणु शर्मा पर हनीट्रॅप के आरोप लगाए हैं. लेकिन यह आरोप सोशल मीडिया से हमें पता चले हैं. जब हमें नोटिस मिलेगी तो इन आरोपों का जवाब दिया जाएगा.