सिवनी।मृत्यु कब और किस रूप में आ जाए यह कोई नहीं जानता. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिवनी जिले के बखारी गांव में संगीत कार्यक्रम में डांस करने के दौरान एक महिला की अचानक मौत हो गई. महिला को आनन-फानन में अस्पताल तो ले जाया गया, लेकिन वहां उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Death On Dance Floor)
नाचते-नाचते फ्लोर पर गिरी महिला:बखारी ग्राम निवासी साहू समाज में शादी की सभी रस्में विधि-विधान से चल रही थी, सभी रिश्तेदार नातेदारो में खुशी का माहोल था. रात्रि में परिवार की ओर से हल्दी रस्म और संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें सभी लोग टोली में डांस कर खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान परिवार के लोगों ने बधू के दादा जी की चारों बहनों को स्टेज में नृत्य के लिए बुलाया और चारों बहने स्टेज में अपने भाई की पोती की शादी का हिस्सा बनकर स्टेज में खुशीयां बिखेर रही थी. लेकिन मौत कब और किस रूप में आएगी, ये किसी को पता नहीं था. चारों बहने गाने की धुन में मस्त होकर झूम रही थी और परिवार-रिश्तेदार उनके नृत्य का आनंद ले रहे थे और जैसे ही गाने की धुन समाप्त हुई, वैसे ही एक बहन यशोदा साहू भीमगढ़ निवासी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो स्टेज पर धड़ाम से गिर पड़ी.